फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के अंतर्गत आज खादय सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र रावत द्वारा दो प्रतिष्ठनों पर छापेमारी कार्यवाही कर जांच हेतु नमूने लिये।
जिसमें कल्लू पुत्र कन्हैयालाल के राजेपुर स्थित कल्लू किराना स्टोर प्रतिष्ठान से राइस ब्रान ऑयल का जांच हेतु एक नमूना लिया। इसी के साथ मुनेश्वर पुत्र जगन्नाथ के राजेपुर स्थित सीमा जनरल स्टोर प्रतिष्ठान से मल्टी सोर्स ईडीबल ऑयल का एक सर्विलांस जांच हेतु नमूना लिया।
