फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर ब्लाक में बुधवार को विकास खंड अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता एडीओ अजीत पाठक ने ब्लॉक सभागार में बैठक कर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सदस्यों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया।
विकास खंड अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने कहा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अभियान स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करें। शासन की मंशा के अनुरूप यह देशभक्त के जज्बे को प्रदर्शित करने का मौका तो होगा ही साथ ही देश के लिए मर मिटने वाले अमर सपूतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर एडीओ अजीत पाठक ने कहा 15 अगस्त को हम अंग्रेजों की गुलामी से हमारे देश की मुक्ति की 75 वीं वर्षगांठ मनाएंगे। यह समय आत्मचिंतन का है और अपने आप को एक बार फिर उस आंदोलन के मूल्यों के प्रति समर्पित करने का जिस आंदोलन ने हमारे देश को स्वाधीनता दिलवाई थी। यह वह मौका है जब हमें यह आकलन करना चाहिए कि क्या हमारे स्वाधीनता संग्राम के नेताओं के सपनों को पूरा करने की राह पर हम सभी लोग चल रहे हैं। बैठक में मौजूद प्रधान पंचायत सचिवों को ग्राम स्तर पर साफ सफाई पर्यावरण एवं जल संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …