बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कहा है कि अधिकतर यातायात नियमो का पालन न करने पर ही दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने कहा है कि हमें गम्भीर होकर यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी दशा में अनफिट वाहन चलने नहीं चाहिए। इसको लेकर सरकार भी संवेदनशील है। विद्यालयों के निष्प्रयोजन वाहनों को चिन्हित कर पंजीकरण निरस्त अथवा ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए। अनफिट वाहन व ड्राइवर दोनों फिट होने चाहिए। ड्राइवर की ट्रेनिंग एवं आई टेस्ट आदि पर निरन्तर कार्यवाही होनी चाहिए। स्कूल से सुरक्षित बच्चे घर आये और सुरक्षित विद्यालय जाए। बच्चों की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण विषय है। स्कूली वाहनों में क्षमता के अनुसार ही बच्चें हो। स्कूली वाहन जो भी है, बीच-बीच मे डीआईओएस एवं बीएसए विद्यालय का निरीक्षण कर कार्यवाही करें। सड़क दुर्धटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु बस स्टापेज का चिन्हीकरण किया गया है। बस नियमतः स्टॉपेज पर ही रुकनी चाहिए। उन्होने अवैध टैम्पो स्टैंड बन्द किये जाने के निर्देश भी दियें।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ईज्या तिवारी ने बताया कि एन0एच0ए0आई0 के अंतर्गत वर्तमान में 16 ब्लैक स्पॉट चालू दशा में है तथा 7 चिन्हित स्थानों पर कार्यवाही की जानी है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 2 ब्लैक स्पॉट आते है। जनपद में कुल 19 ब्लैक स्पॉट की संख्या है। कन्नौज तहसील के अंतर्गत 13 तथा तिर्वा तहसील के अंतर्गत 5 एवं छिबरामऊ तहसील के अंतर्गत 16 ब्लैक स्पॉट के स्थान आते है जिनकी कुल संख्या 34 है।
प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रर्वतन रामबाबू दोहरे ने बताया कि पुलिस विभाग के एक माह में दुर्घटना से सम्बंधित आंकड़ों के आधार पर ब्लैक स्पॉट चिन्हीकरण नगर निकाय एवं पीडब्ल्यूडी तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया जाता है। चालान की बात की जाए तो हेलमेट का उपयोग न करने वालो में परिवहन विभाग द्वारा जनवरी से जुलाई 2022 तक 1891 चालान तथा पुलिस विभाग द्वारा 4839 चालान जनपद में किये गये एवं सीट बेल्ट न लगाने वालों में परिवहन विभाग द्वारा 621 तथा पुलिस विभाग द्वारा 499 चालान किये गये इसी प्रकार नशे की हालत में परिवहन विभाग द्वारा 10 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले परिवहन विभाग द्वारा 86 चालान, पुलिस विभाग द्वारा 75 चालान, तथा ओवर स्पीड के तहत परिवहन विभाग द्वारा 16556 का तथा पुलिस विभाग द्वारा 10 वाहनो का चालान किया गया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।