गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण करे अन्यथा होगी कार्रवाई : डीएम

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) 
संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाए। समस्त अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त तथा समय-सीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें। शिकायतों का फर्जी निस्तारण किसी भी दशा में न किया जाये।
यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील छिबरामऊ में शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि समाधान दिवस मे प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में निस्तारित किया जाए। फरियादियों द्वारा की गयी शिकायतों का निस्तारण विलम्ब से होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। उन्होने कहा है कि अधिकारी एवं कर्मचारी जनता से मधुर सम्बन्ध बनाये एवं उनकी समस्याएं त्वरित निस्तारित करें। फरियादियो द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण के समय शिकायत के तह तक पहुंचे और शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करे। उन्होने चक रोड, नाली, जलभरवों आदि की शिकायत पर संबधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी नेें कहा कि अधिकारी व कर्मचारी के नाम शिकायत आने पर संबधित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा शिकायत निस्तरित नही की जायेगी। उन्होने तहसील के अर्तगत 29 गांवों के जले हुए अभिलेखों की चकबंदी का निस्तारण किया जाये। धारा-24 के अर्तगत पैमाइश के प्रोविजन का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि निस्तारण के संबंध में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये तथा संबंधित शिकायतकर्ता से उसके मोबाइल नम्बर अथवा मौके पर जांच के दौरान संतुष्ट करने के उपरान्त ही निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी समाधान दिवस में आये हुये पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनते हुये संबंधित पुलिस अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज विभिन्न विभागों की कुल 283 शिकायतो के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 22 शिकायतों का निस्तारण संभव हो पाया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी छिबरामऊ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, तहसीलदार छिबरामऊ व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *