केंद्र और राज्य सरकार पर किये तीखे प्रहार
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) क्विट इंडिया मूमेंट आजादी से पहले का एक बड़ा आंदोलन। 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा देकर देश की आजादी के लिए सड़कों पर निकल पड़े आज़ादी के दीवानों के संघर्ष की याद में पूरा देश गर्व से अपने स्वाधीनता सेनानियों को याद करता है। पार्टी लाइन से परे आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा आंदोलन की शुरुआत करने और तिरंगा वितरण समारोह में भाग लेने विधान सभा मे प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज ठठिया थाना क्षेत्र के झौआ ग्राम पंहुंचे। यहां उन्होंने न सिर्फ स्वाधीनता संग्राम पुरोधाओं के परिजनों से बात की वरन एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।
तिरंगा यात्रा और घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि आज ही के दिन 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन की शुरुआत हुई थी
भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के बहाने सरकार ने सबका रुपया छीन लिया। कोई ऐसा नहीं बचा जिसका नोटबंदी में रुपया न छिना हो। नोटबंदी में जनता का रुपया बैंक में जमा हो गया।
बैंक से बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दे दिया गया और अब वही उद्योगपति भारत छोड़ो आंदोलन करके भारत छोड़कर चले गए। बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए भारत छोड़ों आंदोलन कौन चलवा रहा है, ये बीजेपी वाले चलवा रहे हैं और ये सब कहां के हैं, ये कुछ दिन और रहे तो हमें और आप लोगों को गुलाम बना देंगे। उन्होंने कहा कि झौआ गांव की अब लोगों को याद आने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर इशारा करते हुए अखिलेश बोले कि असली पार्टी ने कभी झंडा नही लगाया। तिरंगा का हमेशा विरोध करने वाले अब घर मे घुसना चाहते हैं। किसान की मनोदशा और नब्ज पर हाथ रखते हुए उन्होंने कहा कि गेंहू की फसल की कीमत इसलिए मिल गयी क्योंकि बाज़ार में गेहूं की मांग ज्यादा है और गेहूं कम है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार धान की भी उचित कीमत दिलाने को तैयार है। उन्होंने फ्री राशन योजना पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि फ्री राशन पाने वाले जानते हैं कि राशन फ्री है लेकिन इलाज फ्री नही है।