जिले में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर शुरू
50 छात्राओं को दी जाएगी एएनएम की ट्रेनिंग
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विबेदी ने ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस के पीछे बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पर सरकारी तौर पर चयनित एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार की ओर से सभी जिलों में एएनएम को सरकारी अस्पतालों में ही प्रशिक्षण देने के खास प्रयास किये जा रहे हैं।
बुधवार को जिलाधिकारी संजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस के पीछे बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का शुभांरभ किया l साथ ही सदर विधायक मेजर सुनील दत्त ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया l उन्होंने इस बारे में सीएमओ से जानकारी की किस तरह से एएनएम को ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही उनके रहने और खाने की क्या व्यवस्था है जानकारी ली l
जिलाधिकारी ने मौजूद प्रशिक्षु एएनएम से कहा कि आप लोग मन लगाकर ट्रेनिंग लें जिससे आने वाले समय में समुदाय स्तर पर लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर 1989 से बंद पड़ा था शासन के निर्देश पर इसमें एक बार फिर से एएनएम को ट्रेनिंग दी जाएगी l एएनएम ट्रेनिंग कोर्स दो वर्ष का होगा l इस तरह से जिला स्तर पर ट्रेनिंग होने से एएनएम की कमी भी पूरी हो सकेगी और लोगों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी l
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ यू सी वर्मा ने कहा कि जिले में 50 एएनएम को ट्रेनिंग दी जाएगी l अभी 39 एएनएम का एडमिशन हो चुका है शेष का भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा
डॉ वर्मा ने बताया कि एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आई टी लैब, स्किल लैब, लाइब्रेरी आदि तैयार हो गईं हैं इसके अलावा एक प्रिंसिपल और मास्टर ट्रेनर की भी नियुक्ति की जा चुकी है यह मास्टर ट्रेनर ही एएनएम को प्रशिक्षण देंगी l
डॉ वर्मा ने कहा कि अभी तक जिले में प्राइवेट कॉलेजों में एएनएम का कोर्स कराया जाता था, लेकिन अब सरकार की ओर से एएनएम का कोर्स कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें सरकारी तौर पर रखा जाएगा। इसमें 20 प्रतिशत आशा और 12वीं पास करने वाली छात्राएं शामिल रहेंगी। जो एएनएम का कोर्स करना चाहती हैं। यह प्रशिक्षण आवासीय होगा।
इस दौरान एएनएम की ट्रेनिंग के लिए आई शमसाबाद ब्लॉक के गांव ललौरराजपूताना की आशा नीलेश ने बताया कि वह आशा के पद पर 2018 से कार्य कर रही हैं लेकिन अब एएनएम की ट्रेनिंग लेने के बाद समुदाय स्तर पर एएनएम द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को लोगों को दे सकेंगी l
जिला बहराइच से एएनएम की ट्रेनिंग लेने आईं सुमन देवी ने बताया कि मैंने इंटर किया है मेरे मन में शुरू से ही लोगों के प्रति सेवा भावना थी इस कोर्स को करने के बाद समुदाय की सेवा कर पाऊंगीl
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, डॉ सर्वेश यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया, डॉ अनुराग वर्मा, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे l