फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनपद के विभिन्न मंडलों में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मौन जुलूस निकाला गया।
फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित मौन जुलूस में उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की उपस्थिति में लाल गेट फव्वारे से लेकर नगर स्थित चैक तक मौन पैदल मार्च किया गया। इस मौन पैदल मार्च में सभी अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।
नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे के नेतृत्व में टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा से जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, मंडल प्रभारी सरस्वती वर्मा, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी की उपस्थिति में चैक तक पैदल मार्च किया गया।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …