बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर मनाये जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत विभाजन की विभीषिका विषय पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन मंडल के बरेली सिटी, बदायूँ, भोजीपुरा, किच्छा, लालकुआं एवं काठगोदाम स्टेशनों पर किया गया है। फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफों तथा त्रासदी की विभीषिका का विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिकों द्वारा कराया गया है। प्रदर्शनी में यात्री अपने महापुरुषों के अलावा विभाजन की यादों को भी ताजा कर सकेंगे।
बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक श्री संज्जन सिंह, बदायूँ रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत्त प्वाइंट्समैन श्री रामकेवल सिंह, किच्छा रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक श्री राजकुमार सिंह, लालकुआं रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक श्रीमती केवला देवी एवं काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक श्री लाल सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में रेल कर्मचारी, रेल उपयोगकत्र्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।