फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में मनाए जा रहे आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर आवाज न्यूज के कार्यालय पर एसआरएल डाइग्नोस्टिक के स्थानीय एजेण्ट धीरु सैनी ने कैम्प लगाकर खून के सेम्पल एकत्र किए,जिसमें आवाज न्यूज के सम्पादक आरके यादव,ब्यूरो चीफ प्रीती बाथम सहित कई अन्य के सेम्पल लिए गए।
बताते चलें कि एसआरएल डाइग्नोस्टिक ने 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान शहर के विभिन्न स्थानो पर कैम्प लगाकर खून के सेम्पल एकत्र किए। इसी क्रम में आज 15 अगस्त को आवाज न्यूज के कार्यालय पर एसआरएल डाइग्नोस्टिक के स्थानीय एजेण्ट धीरु सैनी ने कैम्प लगाकर खून के सेम्पल एकत्र किए,जिसमें आवाज न्यूज के सम्पादक आरके यादव,ब्यूरो चीफ प्रीती बाथम सहित कई अन्य के सेम्पल लिए गए। जिसमें एसके सिंह,राकेश शाक्य,सत्येन्द्र,समीर,महरुनिशां आदि रहे। व्यवस्था उमेश शाक्य आदि ने सम्भाली।
