फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में उत्कृष्ट कार्यो को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को गोल्ड मेडल मिला। इसके अलावा तीन अन्य पुलिस कर्मियों को सिल्वर मेडल मिला।
आपको बतादें कि आजादी की स्वधीनता की 75वीें वर्ष गांठ अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव एंव तिरंगा वितरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यो को लेकर आज जिले में 20 महीने बिता चुके पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडिल दिया गया। एसपी को गोल्ड मेडिल मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
इसके अलावा सिल्वर मेडल पाने वालों में कोतवाली प्रभारी मोहम्मदाबाद दिलीप कुमार बिंद, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी,सर्विलांस प्रभारी जेपी शर्मा रहे। वहीं राजेपुर थाने के दीवान शिव बहादुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।