फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भोलेपुर में आहूत मुख्यमंत्री अरोग्य मेला का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जहां डीएम को केन्द्र पर अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, सिविल चिकित्सालय, लिजींगज भी उपस्थित देखने को मिले और जानकारी प्राप्त की।
माह अगस्त, 2022 में अब तक कुल 04 संस्थागत प्रसव कराये गये है, किसी भी प्रसूता को अनुमन्य आर्थिक सहायता अभी तक प्राप्त नही कराई गई है । मौके पर उपस्थित स्टाफ नर्स प्रतिभा सिंह से आर्थिक सहायता न मिलने का कारण पूछने पर उन्होंने मौखिक बताया कि सूचना भेज दी गई हैं, उसका प्रमाण मांगने पर कोई अभिलेख वह प्रस्तुत नही कर सकी, और बताया कि उन्होंने अब तक कोई अभिलेख/रजिस्टर इस हेतु निर्मित नही किये हैं।
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …