एक करोड़ की अफीम के साथ पुलिस की गिरफ्त में आए दो अभियुक्त, भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक के मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एसओजी टीम ने कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस की सहायता से दो अभियुक्तों को 5 किलो अफीम, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है, 23 हजार की नगदी एंव अन्य मोबाइल के साथ गिरफ्तार किए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने दो अभियुक्त कुजल मंुडा पुत्र महादेव मुंडा निवासी ग्राम गौहान थाना खूटी जिला खूटी झारखण्ड,हरप्रसाद पुत्र प्रीतम लाल नि0 ग्राम गौहान थाना शाही जनपद बरेली को मोहम्मदाबाद क्षेत्र में धीरपुर चैराहे से गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से 5 किलो ग्राम अफीम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये,2 मल्टीमीडिया मोबाइल,23 हजार की नगदी,एक मोटरसाइकिल यूपी25बीपी10सी41 बरामद हुए हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *