धान की पराली न जलाने के लिए किसानों को करें जागरूक
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) धान का अवशेष पराली को खेतों में न जलाये। एफपीओ को तकनीकी प्रशिक्षण के उपरान्त और अधिक सुदृढ़ किया जाये। प्रगतिशील किसानों को चिन्हित कर एफपीओ की संख्या में वृद्वि करें। जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाये। किसानों को उन्नतशील खेती के लिये जागरूक किया जाये।
यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादन संगठन (एफ0पी0ओ0) बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक किया जाये कि धान की पराली को खेतों में न जलाये खेतों में ही जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जाये। रायायनिक खेती करने से खेतों के साथ ही कृषकों के लिये भी हानिकारक हो रही है।
जिलाधिकारी ने एफ0पी0ओ0 के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया कि जनपद में 18 के सापेक्ष 16 एफ0पी0ओ0 क्रियाशील है। उन्होनें कहा कि संचालित एफ0पी0ओ0 को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर और अधिक सुदृढ़ किया जाये, जिससे किसानों को तकनीकी जानकारी होगी तो वह अपनी खेती को और अधिक तकनीकी ढंग से करेगें। एफ0पीओ0 सक्रिय होगे तो मार्केटिंग के माध्यम से अपने उत्पाद को विक्रय कर सही मूल्य प्राप्त कर सकेगें।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक एफ0पी0ओ0 एंव प्रगतिशील किसान उक्त योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। उन्होनें विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय लंबित प्रकरणों को बैंक से समन्वय स्थापित करते हुये निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उप निदेशक कृषि जी0सी0 कटियार, जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अविशांक सिंह चौहान, डीडीएम नाबार्ड, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।