वर्षा जल संचयन और नहरों की टेल तक जलापूर्ति की भी समीक्षा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सूखे की स्थिति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलवार प्रस्तुत करें। नहरों में पानी रोस्टर के अनुसार अतिंम टेल तक सुनिश्चित करें। वर्षा जल संचयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। पानी का परीक्षण कर पानी में क्लोरीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैम्पों का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सूखा प्रबन्धन बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होनें समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में सूखे की स्थिति का आंकलन कर तहसीलवार रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि सिचाई विभाग रोस्टर के अनुसार नहरों के अतिंम टेल पर पानी सुनिश्चित करें। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में आयोजित कैम्पों के संबंध में जानकारी की जिसमें उन्होनें निर्देश दिये कि अधिक संख्या में कैम्पों को आयोजन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने लद्यु सिचाई द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध मे जानकारी की जिसमें बताया गया कि विभाग द्वारा खेत तालाब, चैकडैम आदि योजनाओं के माध्यम से वर्षा जल संचयन किया जाता है। इस पर उन्होनें एई को निर्देश दिये कि जनपद में वर्षा चल संचयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जायें। जिससे कि वर्षा को जल संचयन किया जा सके। उन्होनें अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये कि नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति हेतु व्यवस्था दुरूस्त की जाये तथा पानी की गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित की जाये। उन्होनें कहा कि पेयजल योजना के अन्तर्गत पानी की आपूर्ति हेतु पानी की टंकियों में क्लोरीनेशन कराया जाना भी सुनिश्चित करें, जिससे सभी को शुद्व पेयजल सुनिश्चित किया जा सके।
श्री शुक्ल ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि नलकूप पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, जिससे कि किसानों को फसल में पानी की समस्या उत्पन्न न हो। इस पर बताया गया कि राजकीय नलकूप हेतु अलग से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे कम वोल्टेज की स्थिति उत्पन्न न हो सके साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद में 274 राजकीय नलकूप संचालित है जिसमें से 9 नलकूप पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, तथा शेष 265 क्रियाशील है इस पर उन्होनें शीघ्र ही मरम्मत का कार्य पूर्ण कर नलकूपों को क्रियाशील बनायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपजिलाधिकारी सदर, तिर्वा, छिबरामऊ, जिला पंचायत राज अधिकारी, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।