सीएचओ भी कर रहें क्षय रोगियों को चिह्नित

जिले में 30 सितंबर तक अभियान चलाकर खोजे जा रहें हैं क्षय रोगी

अभियान के दौरान 2843 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य 

प्रत्येक सप्ताह 948 लोगों की होगी स्क्रीनिंग

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  देश को वर्ष 2025 तक क्षय (टीबी) रोग मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 23 अगस्त से क्षय रोगियों को चिन्हित करने के लिए विशेष अभियान शुरू हुआ है। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा l इस दौरान जिले के सभी 82 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सीएचसी, पीएचसी, डॉ राम मनोहर चिकित्सालय और सिविल अस्पताल लिंजीगंज के माध्यम से क्षय रोगियों की खोज की जाएगी l यह कहना है जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सुनील मल्होत्रा का l

डाॅ. मल्होत्रा ने बताया कि जिले में हर सप्ताह 948 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य मिला है। इसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा l शासन तरफ से जिले को अभियान के दौरान 2843 संभावित टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य मिला है जिसको समय रहते पूरा करने का प्रयास किया जायेगा l उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, इलाज, निक्षय पोषण योजना के तहत लाभ दिलाने में सहयोग देंगे। आशा कार्यकर्ता क्षय रोग के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके बलगम के नमूने एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ संकलित नमूने को नजदीकी जांच केंद्र में भेजेंगे। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण कर इलाज शुरू किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जो क्षेत्र हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के कार्यक्षेत्र से बाहर हैं उक्त क्षेत्र में क्षय रोगियों के घर पर आशा कार्यकर्ता द्वारा भ्रमण कर उन्हें नियमित दवाओं का सेवन करने, छह माह तक लगातार इलाज करने एवं दवा के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में परामर्श दिया जायेगा। सीएचओ की ओर से अपने क्षेत्र में तीन उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का चयन किया जाएगा जहां सभी गतिविधियां प्राथमिकता के आधार पर की जाएंगी।

क्षय रोग विभाग से जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 2115 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है और 792 मरीजों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लिया जा चुका है l जिले की सीएचसी कायमगंज, कमालगंज राजेपुर, शमसाबाद,मोहम्मदाबाद और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में टीबी रोगियों की जांच के लिए ट्रू नाट मशीन तो  क्षय रोग विभाग फतेहगढ़ में सीबी नाट मशीन लगी है l जिससे टीबी रोगियों के बलगम की जांच की जाती है l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *