फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम निरस्त हो हो गया है,जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है वहीं जिससे भाजपा कार्यकर्ताओ में मायूसी है।
बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जिले में कई कार्यक्रम थे। उन्हें जिला मुख्यालय से लेकर पार्टी कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्रो में किये गये विकास कार्यों का भी निरीक्षण करना था। शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय पर उनके कार्यक्रम के निरस्त होने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है,हालांकि उनके स्थान पर वनमंत्री अरुण सक्सेना आ रहे हैं जो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के तय कार्यक्रम के अनुसार ही निरीक्षण आदि करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम निरस्त हुआ है। उनकी जगह पर मंत्री अरुण कुमार का कार्यक्रम तय हुआ है। उनका कार्यक्रम भी आ गया है।