लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए। उसके बाद यूपी सरकार ने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। सूबे के 16 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। नवनीत सहगल और अमित मोहन को एक बड़ा झटका लगा। नवनीत सहगल और अमित मोहन से उनके विभाग छीन लिए गए हैं। एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव के पद से हटा कर खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी ले ली गई है। नई कार्य मिलने के बाद संजय प्रसाद यूपी शासन में पावरफुल आईएएस बन गए हैं। संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकाल सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग में तैनाती दी गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद हुए एक बड़े तबादले ने यूपी शासन में एक नए समीकरण बना दिए हैं। 16 आईएएस अफसरों के बड़े प्रशासनिक फेरबदल सीनियर आईएएस अमित मोहन प्रसाद से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग वापस लेकर अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग तथा खादी ग्राम उद्योग विभाग बनाया गया है। नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग व अपर मुख्य सचिव खेलकूद विभाग दिया गया है।
मुकेश कुमार प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को अतिरिक्त प्रभार धर्मार्थ कार्य विभाग दिया गया है। हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण को प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग दिया गया है। पार्थसारथी प्रतीक्षारत को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग बनाया गया।
डॉ हरिओम प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग दिया गया है। मोनिका एस गर्ग अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग से अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं मुस्लिम वर्ग विभाग बनाया गया है। महेश कुमार गुप्ता अपर मुख्य सचिव राज्यपाल को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग दिया गया है। कल्पना प्रमुख सचिव खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से प्रमुख सचिव राज्यपाल बनाया गया है।
अरविंद कुमार स्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को यूपीडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेश सिंह प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का प्रभार दिया गया है। मनोज कुमार सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त को कृषि उत्पादन आयुक्त प्रमुख सचिव पंचायती राज एवं उद्यान खाद विभाग दिया गया है।
सुधीर महादेव सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है। संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल सूचना एवं जनसंपर्क ग्रह गोपन वीजा पासपोर्ट एवं सतर्कता विभाग दिया गया है।
दीपक कुमार प्रमुख सचिव शिक्षा बेसिक को वर्तमान पद के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आराधना शुक्ला अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग को अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग दिया गया है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …