फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली ने की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली ने समाधान दिवस में आये फरियादियों की एक – एक कर समस्यायें सुनी। सीडीओ ने 14 फरियादियों में 3 को मौके पर त्वरित न्याय दिलाया। जबकि शेष अन्य समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। फरियादियों की शिकायतों में सबसे ज्यादा जमीनी विवाद देखने को मिले। इसी बीच सिड़ेचकरपुर में बताया गया कि 2 माह से राशन नहीं मिल रहा है वही रामनिवास निवासी गुर्जर पुर जिसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने सुनी नहीं। राजस्व टीम को सीडीओ ने जांच के आदेश दिए। अमृतपुर निवासी मुखराम ने शिकायत की उनके घर के सामने नाली का पानी बह रहा है पानी का निकास न होने से उन्हें दिक्कत हो रही है इसको लेकर खंड विकास अधिकारी को सीडीओ ने जांच के आदेश दिए बताया गया कि सबसे ज्यादा विवाद जमीन विवाद की शिकायतें पहुंची हैं कुछ कुछ का मौके पर विस्तार कर दिया गया कुछ को जांच के आदेश दिए गए इसी मौके पर सीडीओ खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रमित राजपूत को एसडीएम पदम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …