लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को रामपुर दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां उन्होंने रामपुर के पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों के बारे में जानकारी हासिल की। जिसके बाद सीएम फिजिकल कॉलेज के मैदान में पहुंचे। यहां उन्होंने 72 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
वहीं, सीएम ने ऐलान किया कि उत्तराखंड की सीमा पर बिलासपुर में इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि रामपुर में निवेश का माहौल बनाएंगे। बिना नाम लिए आजम खान पर उन्होंने निशाना साधा। सीएम ने कहा कि रामपुरी चाकू गलत हाथों में था। हमने रामपुरी चाकू से लोगों को सुरक्षा देकर उनको भयमुक्त बनाया।
सीएम योगी ने कहा कि रामपुर के लोगों के साथ गलत करने वाले नतीजा भी भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा रामपुर में पहले विकास की योजनाएं व्यक्ति केंद्रित हुआ करतीं थीं। इस वजह से रामपुर विकास की दौड़ में पिछड़ गया था।
बिजनौर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे दिन महात्मा विदुर सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान डाक बंगले में सीएम योगी ने पौधारोपण भी किया। इसके बाद सीएम योगी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …