राज्य पुरस्कार से सम्मानित रेनू कमल समेत अनेक शिक्षकों का हुआ सम्मान
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सांसद सुब्रत पाठक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए यूट्यूब चैनल *इत्र मेधा* का शुभारंभ करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि यह यूटयूब चैनल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के अद्भुत प्रयासों को साक्षा करने का एक मंच है। हमारे जनपद से प्राथमिक विद्यालय जसपुरापुर विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेनु कमल को राज्य अध्यापक पुरूस्कार से सम्मानित कर बधाई देते हुये कहा कि जिस प्रकार से उन्होनें अपने संसाधनो का प्रयोग करते हुये विद्यालय को आगे बढ़ाया है, इसके लिये हम सभी लोग आभार व्यक्त करते है। उन्होनें कहा कि जनपद के शिक्षक रामशरन शाक्य, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला अंगद को कन्नौज शिक्षा रत्न से पुरूस्कार देकर सम्मानित करते हुये कहा कि उन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा कार्य किया है, जिस प्रकार से उन्होनें विद्यालय, रोड, खेलने के लिये 1 एकड़ भूमि का दान किया वह स्वंय उस गांव से निकलकर पहले व्यक्ति है जिन्होनें उच्च शिक्षा प्राप्त की, लेकिन उनके माध्यम से आज उनके गांव में आईआईटी, पीसीएस, डाक्टर आदि उच्च पदों पर है। उन्होनें बहुत से लोगों के जीवन को उज्जवल बनाने का कार्य किया है। उन्होनें कहा कि जो हमने शिक्षा प्राप्त की है उसी शिक्षा और शिक्षक के कारण आज हम यहां तक पहुॅचे है, आने वाली पीढ़ियां भी यहां तक पहुचे और गांव में सबसे आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को शिक्षा का लाभ मिले यह हम सब नैतिक जिम्मेदारी है। अगर इसका निर्वाहन हम करेगें तो निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगें।
शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में सांसद सुब्रत पाठक एंव विधायक, छिबरामऊ, अर्चना पाण्डेय, विधायक, तिर्वा, कैलाश राजपूत एवं जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि जब बच्चा अपने जीवन में कुछ बनता है तो सबसे ज्यादा खुशी मा-बाप व्यक्त करते है लेकिन माता-पिता का भी कहीं न कहीं स्वार्थ होता है। उनको लगता है कि मेरा बच्चा बड़ा होगा तो बहुत अच्छी नौकरी करेगा, उस नौकरी से मुझे कहीं न कहीं लाभ होगा। लेकिन शिक्षक वह व्यक्ति है जो उसका पढ़ाया हुआ कोई विद्यार्थी समाज में खड़ा होता है तो गर्व से सीना चौड़ा करके केवल और केवल उत्साह आनन्द आशीष की अनुभूति अगर कोई करता है तो वह शिक्षक है।
विधायक तिर्वा, कैलास राजपूत ने कहा कि अब शिक्षा का स्तर गांव में सुधर गया है, प्रशिक्षित अध्यापक प्रत्येक विद्यालय में तैनात है, जिसकी वजह से आज गांव-गांव में छोटे बच्चे अंग्रेजी में बात करते है। उन्होनें कहा कि देश एंव प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर कार्य किये जा रहे है।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्ण सर्वपल्ली को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि शिक्षक ही बच्चों के भविष्य के निर्माता है। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित भी किया जायेगा। हमारे शिक्षक बच्चों के उज्जवल भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर अग्रसर रहते है। हम जितना अपने बच्चों पर ध्यान देगें उतना ही हमारा भविष्य उज्जवल होगा। शिक्षके साथ-साथ अभिभावकों की जिम्मेदारी होती है। उन्होनें कहा कि आप देख रहे कि पिछले कुछ वर्षों से बेसिक शिक्षा में किसी तरह से कार्य हुआ है। विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से न केवल भौतिक संरक्षण में सुधार किया गया है, बल्कि शिक्षण के क्षेत्र में काफी सुधार किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कई शिक्षक हमारे सेवानिवृत्ति भी हो चुके है, और उन्होनें पूर्ण जीवन शिक्षण के क्षेत्र में कार्यरत रहे। उन्होनें सभी शिक्षकों को अभिनन्दन करते हुये कहा कि राष्ट्र निर्माण में अपने जीवन का बहुत सारा बहुमूल्य समय दिया है।
राष्ट्रनिर्माता शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर श्रीमती रेनू कमल प्रधानाध्यापक प्रा0 वि0 जसपुरापुर सरैया को राज्य अध्यापक पुरूस्कार, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रमाण पत्र, साल एंव सरस्वती जी मूर्ति तथा प्रतिकात्मक चेक देकर सम्मानित किया गया, इनके द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा, टी0वी0, प्रोजेक्ट, कूलर आदि मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इनको दिये गये पुरूस्कार में 2 साल का सेवा विस्तार, परिवहन में फ्री यात्रा का पास एवं नगद 25 हजार रू0 का चेक दिया गया। प्राथमिक विद्यालय मुरली नगला सहायक अध्यापक सुमित गुप्ता को राज्य स्तर पर कला एंव पपेट्री, आईसीटी के लिये चयनित होने पर प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एंव साल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेरा विद्यालय मेरी पहचान के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चयनित प्रधानाध्यापिका शांति यादव को भी सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय नगला अंगद के प्रधानाध्यापक श्री रामशरन शाक्य को उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु कन्नौज शिक्षा रत्न पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बीते सत्र में सेवानिवृत्त हुए 31 शिक्षकों और पूर्व में राज्य पुरस्कार से सम्मानित रघुराज सिंह बघेल को भी सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का संजीव प्रसारण भी देखा व सुना गया। कार्मक्रम के दौरान श्री कौस्तुभ कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी ने मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया तथा श्री आशुतोष दुबे सहायक अध्यापक राज्यपाल सम्मान प्राप्त द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि संबंधित शिक्षकगण उपस्थित थे।