फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा कायमगंज के गांव कुरार में कई साल पहले सरकार ने ग्रामीणों को पानी मुहैया कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया था। टंकी का पानी कुरार, गनेशपुर, महमदपुर,नमगार, प्रहलादपुर, गिलौदा, सरदार फार्म गंावों को पानी मुहैया कराने का लक्ष्य है। ग्रामीण इलाके की लगभग बीस हजार आबादी एक पानी की टंकी के सहारे जीवन यापन कर रही है। ग्रामीणों को कही तो पानी कनेक्शन मिला और कहीं नही मिला। किसी गाँव में पाइप नाली खराब है। दस साल से ग्रामीण टंकी के पानी की आस कर रहे हैं। पशुओं को गड्ढों में भरा पानी पिलाते हैं। कई सरकार आई चली गई। जनता ने अपने विकास कराने वाली सरकार को चुना फिर भी विकास कागजों मे ही दिखाई दे रहा है। ग्रामीण गर्मी के मौसम में एक-एक बूंद को मोहताज हैं। ग्रामीणों ने बताया विधायक, जिला पंचायत सदस्य, वोट के समय रात में सोने नही देते हैं। जीतने के बाद गाँव में विकास कराने और समस्या सुनने की बात तो दूर अपनी सूरत भी दिखाने नही आते हैं। कुरार पानी की टंकी सफेद हाथी के समान खडी है। ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी की मरम्मत पाइप लाइन, कनेक्शन नही दिया गया। मजे की बात तो यह है सरकार करोडों रूपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण करवाकर ,लाखों रूपए मरम्मत में खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों की पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …