फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एस. एन. साध ट्रस्ट व डॉ रजनी सरीन के सौजन्य से दिव्यांग शिविर के तृतीय दिन काफी गर्मी होने के बाद भी सुबह से ही दिव्यंगों के आने का दौर शुरू हो गया।
इसी क्रम में सुबह सबसे पहले आज शिविर की संयोजक डॉ रजनी सरीन के साथ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहुँच कर शिविर में लगी कार्यशाला का गहनता से निरीक्षण कर दिये जा रहे सभी उपकरणों को बनाने की विधि को समझ कर उनकी गुड़वत्ता को परखा और शिविर में आये हुये दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किये।
इसी के साथ आयोजक राकेश साध, चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध, से गहनता के साथ संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इसी क्रम में प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध ने अपनी दूसरी संस्था ‘साध ए हैल्पिंग हैन्ड एनजीओ’ के बारे में जानकारी देते हुये एनजीओ के सचिव अमर साध का परिचय करवाया। अमर साध ने जिलाधिकारी को एनजीओ द्वारा राम मनोहर लोहिया में संचालित रसोई और परमेश्वर हाउस सेवा केंद्र 1 में चल रहे निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने रसोई का निरीक्षण करने का भी आश्वसान दिया। संस्था और एनजीओ को ऐसे नेक कार्यो के लिये बधाई और शुभकामनाएं देते हुये संस्था को हर संभब मदद का आश्वासन दिया।
बीते कल की भांति आज भी दिव्यांग जन के साथ-साथ कान की मशीन द्वारा जॉच कर कान की मशीन वितरित की गई, डॉ स्वाती बच्चानी द्वारा दाँतो की जाँच कर दवाई लिखी गई, डॉ पवन सिंह द्वारा त्वचा रोग संबंधित परीक्षण कर दवाई लिखी गई। सभी दवाईयंा यस एन साध ट्रस्ट संस्था की ही दूसरी सहयोगी संस्था साध ए हैल्पिंग हैन्ड के द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर से निःशुल्क वितरित की गई।
बताते चलें कि ये 2022 का चैथा मेघा दिव्यांग शिविर है। विगत वर्षो से शिविरों का आयोजन एस. एन. साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा रहा है। इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निःशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान निखिल, उदय पाल, शीश महरोत्रा, सुजीत श्रीवास्तव, नितिन, संभब, राहुल कश्यप, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, बासु, मोनू और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।
आज रजिस्ट्रेशन हुए 158
आज बंाटे गए उपकरणों की संख्या-व्हीलचेयर- 06,छड़ी- 12,कैलिपर- 21,कृतिम पैर- 13,वैशाखी-08,वॉकर- 06,जूते- 18,कान की मशीन- 36,स्किन रोग मरीज-35,दाँत रोग मरीज – 33।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …