फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी आकाश सैनी उर्फ राधिका पुत्र अमरनाथ एवं मोहल्ला ग्रानगंज निवासी दीपक ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आकाश व विपिन से अवैध संबंध थे। विपिन ने आकाश का साथ छोड़ दिया था जिससे आकाश विपिन से नाराज था।
आकाश ने दीपक व संजीव कुमार को 50- 50 हजार रुपयों की सुपारी देकर विपिन की हत्या की साजिश रची थी। दीपक व संजीव 7 सितंबर को शराब पिलाने के बहाने विपिन को कुटरा कॉलोनी स्थित तीन तालाब के निकट ले गए थे। योजना के तहत वहां पहुंचे आकाश के सामने ही दीपक व संजीव ने विपिन को शराब पिलाई और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद संजीव व दीपक दिल्ली चले गए थे। विपिन के हाथ पर राधिका गुदा था। बाद में शव की थाना कंपिल के ग्राम पुरौरी निवासी आनंद कुमार दुबे के पुत्र विपिन कुमार उर्फ सीताराम के रूप में शिनाख्त हुई थी। विपिन रोडवेज में संविदा चालक था। वह कोतवाली फतेहगढ़ के पीछे किराए पर रहता था। दीपक ने 50 हजार रुपयों से एप्पल का मोबाइल फोन खरीदा था। पुलिस ने इस मोबाइल फोन के साथ ही हत्या में प्रयोग किए गए चाकू एवं मृतक का टूटा मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस संजीव कुमार को तलाश कर रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …