फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजसेवी सरल दुबे के पुत्र अंश दुबे ने शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में 50 मीटर प्रोन राइफल शूटिंग में समाजसेवी सरल दुबे के पुत्र अंश दुबे ने कांस्य पदक जीता है, जिससे जिले का नाम रोशन कर दिया है।
इस अवसर पर अंश दुबे ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान के सफलता की कल्पना करना बेमानी है और मेरे प्रथम गुरु तो मेरे माता-पिता हैं, जिनकी प्रेरणा और प्रोत्साहन से मैं कामयाबी के रथ पर सवार हूँ।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …