टीकाकरण ही कोरोना से दे सकता है सुरक्षा – डीएमसी

कोविड टीकाकरण से जुड़ीं भ्रांतियाँ दूर करने में जुटा यूनिसेफ , ग्राम निजामुद्दीनपुर और नगला गढ़ी में लोगों के भ्रम को दूर कर टीकाकरण के लिए किया जागरूक 

फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिले में अब कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल इस वक्त नियंत्रण में है | ऐसे में लोग   मास्क और सामाजिक दूरी जैसे प्रोटोकाल को भूलने लगे हैं | जबकि यह सही नहीं है | यह बातें यूनिसेफ के बीएमसी गुफरान ने कायमगंज ब्लॉक के ग्राम निजामुद्दीनपुर में कोविड टीकाकरण को लेकर  ग्रामीणों  के मन में बैठे भ्रम को घर – घर जाकर मिटाते हुए कहीं |  दूसरी ओर नवावगंज ब्लॉक के बीएमसी विपिन सिंघल ने ग्राम नगला गढ़ी में समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ  बैठक कर लोगों को कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूक किया | गुफरान ने कहा कि आज भी लोगों की सुनी सुनाई बातों पर समुदाय यकीन कर लेता है,  जबकि टीकाकरण ही सबसे कारगर हथियार है जो हमें कोरोना से बचा सकता है| उन्होंने ग्राम वासियों और समाज के सभी वर्गों का आह्वान  किया कि सभी लोग टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें, खुद को टीका लगवाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें |बीएमसी विपिन सिंघल ने समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक में कहा कि वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे कारगार उपाय है। इसलिए सभी लोगों को इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए| उन्होंने कहा कि जिनका टीकाकरण हो चुका है और उनके आस पास के लोगों ने टीका नहीं लगवाया है तो वह  भी असुरक्षित हो जायेंगे | इसलिए प्रयास करें कि अपने आस पास के लोग भी टीका लगवा लें |जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा जिले में यूनिसेफ की तरफ से भी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरुक किया जा रहा है | साथ ही हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी भी लोगों को टीकाकरण क्यूँ जरुरी है इस बारे में जानकारी दे रहे हैं |यूनिसेफ के डीएमसी राजीव चौहान ने कहा कि टीकाकरण ही हम सबको इस महामारी से सुरक्षा दे सकता है |किसी भी अफवाह में न पड़कर हमें अपने को टीका लगवाकर खुद और समाज को सुरक्षा देनी होगी | जब सभी लोगों को  टीका लग जायेगा तो हम इस महामारी पर विजय पा लेंगे | राजीव ने कहा कि जिले में यूनिसेफ के छह बीएमसी कार्य कर रहे हैं जो लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर बैठे भ्रम को मिटाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं |इस दौरान निजामुद्दीनपुर के कोटेदार दीपक और नगला गढ़ी के कोटेदार कश्मीर, प्रधान गीता, आशा संगिनी विमलेश, आशा मिथलेश और ग्रामवासी मौजूद रहे |

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *