फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ संासद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर किया। इस अवसर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली भी मौजूद रही।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एंव मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली के साथ जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी 2.0 पुस्तिका का विमोचन किया।
