छापेमारी के दौरान लिये गये 57 नमूने,9 फेल
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दो दिवसीय फर्रुखाबाद आईएफएसडब्लू वाहन द्वारा आज अंतिम दिन जोरदार छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 24 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। जिसमें कुल 57 नमूने लिये गये। 57 नमूनों में 9 नमूने दिनेश कुमार की बर्फी स्टार्च की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई,सच्चिदानन्द की काली मिर्च में पपीते के बीज की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई,मंगूलाल यादव की काली मिर्च में पपीते के बीज की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई,कृष्णा गुप्ता की बर्फी स्टार्च की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई,शिवम की काली मिर्च में पपीते के बीज की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई,पवन की उड़द की दाल में रंग की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई,सरोज गुप्ता की काली मिर्च में पपीते के बीज की उपस्थिति एंव उड़द की दाल में रंग की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई,नवल किशोर की काली मिर्च में पपीते के बीज की उपस्थिति के चलते अशुद्ध पाई गई।