समाज कल्याण मंत्री ने देखी और सुनी जनसमस्याएं
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज शहर के अंतर्गत शेखाना मोहल्ले से गुजरने वाले नाले के पानी किसानों की फसल जलमग्न हो जाती है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शेखाना मोहल्ले एवं सदिकापुर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मो0 आसिफ के घर के पास जलभराव की समस्या देखी। जानकारी दी गयी कि कन्नौज नगर पालिका के अंतर्गत शहर का पानी इसी नाले में आता है। नाले के चोक होने से नाले का पानी खेत में बह जाता है, जिससे किसानों की फसल में काफी नुकसान हो जाता है। इस मौके पर मंत्री ने चोक नाले की भी स्थित देखी। पाया कि बस्ती से लगभग 700 मीटर की दूरी पर नाले की हालत खस्ताहाल है।
समाज कल्याण मंत्री ने आम जन को आश्वसन दिया कि जल्द ही नाले के जलभराव से समस्या की निजात दिला दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज से इंजिनियर्स की पांच सदस्यीय टीम का गठन कराकर पक्के नाले के निर्माण हेतु भौतिक परीक्षण कराया जाएगा और उसके बाद नाले के जलभराव समस्या से निजात दिला दी जाएगी। मंत्री ने नाले में कूड़ा व प्लास्टिक पाए जाने पर आम जन से अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी लोग एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, हमारा कर्तव्य बनता है कि नाले/नालियों में प्लास्टिक व कूड़ा न डाले। चूंकि प्लास्टिक व कूड़े से नाले/नालियां चोक हो जाती है। इसपर हम सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित इस पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाए और लोगो से अपील करें कि पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें। कहा कि हमारा कूड़ा व्यवस्थित होना चाहिए। नगर पालिका कन्नौज द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कनेक्शन किया जा रहा है।
श्री अरुण ने सदिकापुर में भी जाकर उक्त नाले से होने वाले जलभराव की स्थिति देखी। उन्होंने पंचायत भवन कन्नौज-कछौहा के सभागार में नाले के जलभराव से पीड़ित किसानों व आम जनता की समस्याएं सुनी। मंत्री ने मौसमपुर अल्हड़ बस्ती में जनता की समस्याएं सुनी। उक्त बस्ती के लोगो द्वारा बताया गया कि बिल न जमा होने के कारण बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। वहाँ पर मौजूद छोटे-छोटे बच्चों पूंछा कि स्कूल जाते हो कि नही। जानकारी दी गयी कि बहुत कम संख्या में बच्चे विद्यालय में पढने जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें विद्यालय पढने जाए। सरकार द्वारा मुफ्त किताबे, ड्रैस आदि के साथ साथ मध्याह्न भोजन की भी व्ययवस्था की है। उन्होंने कहा बिजली का कनेक्शन तो जुड़वां देंगे, किन्तु सभी माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें।
इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका कनौज शैलेंद्र अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार त्यागी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज श्रीमती नीलम चौधरी आदि मौजूद रहे।