कन्नौज : औचक निरीक्षण पर निकले डीपीआरओ को पंचायत सहायक मिली नदारद

कई ग्राम पंचयतो में नाले साफ हुए किंतु मलवा नही हटा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने आज ग्रामपंचायत ठठिया, पैथाना  एवं बलनापुर का औचक निरीक्षण किया। ठठिया में एस एल डब्लू एम के अंतर्गत मुख्य आवादी में नाला निर्माण हेतु आज ही खुदाई का कार्य शुरू हुआ है। नालियों की सफाई हुई तो है परंतु गाद अभी नालियों के किनारे ही पड़ीं है जिसे तत्काल हटाया जाना आवश्यक है। इसी प्रकार ठोस एवं तरल प्रवंधन के कार्य में भी तेजी लाये जाने की आवश्यकता बताई। सचिवालय के निरीक्षण में ताला बंद मिला। पंचायत सहायक प्रिया चौहान बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं जो नितांत आपत्तिजनक है। सचिव बाबूलाल व प्रधान के पुत्र व अन्य ग्रामवासी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे। जो भी कमियाँ पाई गईं उन्हें ठीक कराने एवं कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सचिव को दिए गए। सचिव द्वारा एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

  ग्रामपंचायत पैथाना में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन हेतु आर आर सी का ले आउट सचिव  संध्या व प्रभारी ए डी ओ पंचायत राम अयोध्या प्रसाद व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में होता हुआ पाया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन के अंतर्गत यू टाइप नाली का निर्माण कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया कार्य की गुणवत्ता ठीक पाई गई। सफाई के कार्य भी कराए गए हैं। सचिवालय में पंचायत सहायक पूजा उपस्थित एवं कार्य करती हुई मिलीं। निरीक्षण के समय सचिव, प्रभारी ए डी ओ पंचायत व प्रधान सहित ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

  ग्रामपंचायत बलनापुर में पंचायत भवन के निरीक्षण में पाया गया कि अभी फर्श और रंगाई पुताई का कार्य शेष है जिसे शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। सचिव संध्या, प्रभारी ए डी ओ पंचायत व प्रधान  निरीक्षण के समय उपस्थित रहे।

 पाई गई कमियों को तत्काल दूर कराए जाने और नियमित रूप से भ्रमण कर के कार्यों में तेजी लाई जाने और गुणवत्ता का विशेष श्यान दिए जाने के निर्देश प्रभारी ए डी ओ पंचायत राम अयोध्या प्रसाद को दिए गए।

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *