शोकाकुल परिवार को सद्भावना देने के साथ ही मदद मुहैया कराने का दिया भरोसा
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बूथों पर वोट बनवाने के लिए लगे कैंप पर आज अचानक पूर्व सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे राशिद जमाल सिद्दकी ने भोजपुर विधानसभा अंतर्गत करीमगंज में स्थित बूथ संख्या 238 पर अचानक पहुंचकर उन्होने जाएजा लिया और अपनी उपस्थिति में वोट भी बढ़वाये। इसी के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक वोट बनबाने की अपील की। जिसके उपरांत उन्होने करीमगंज में ही शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी।
बताते चलें सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की नीतियों को धरातल पर उतारने में जुटे पूर्व विधायक के बेटे राशिद जमाल सिद्दकी ने क्षेत्र में पहुंचकर पीड़ित परिवारों एंव शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचकर सद्भावना देकर मदद मुहैया कराने का भरोसा दे रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह से ही क्षेत्र में घूम-घूम कर भ्रमण कर रहे हैं। हालांकि आज वोट बढ़वाने का आखिरी दिन था। इसी के मद्देनजर वह भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के करीमगंज गांव में 238 बूथ पर लगे वोट बनवाने के कैंप पहुंचे। जहां उन्होने कैंप पर बन रहे वोटों का जाएजा लिया। जिसके उपरांत करीमगंज में एक शोकाकुल परिवार को सद्भावना देने पहुंचे। इस दौरान शोकाकुल परिवार को मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।