101 शिकायतों में महज 4 को मिला मौके पर न्याय
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर तहसील में सासंद व जिपं अध्यक्ष सहित डीएम-एसपी ने समाधान दिवस के आयोजन में आये फरियादियों की समस्याओं को निजात दिलाते हुए त्वरित न्याय दिलाया।
आपको बतादें कि सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव,जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एंव एसपी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 101 फरियादियों ने अपनी शिकायतों को रखा। उक्त शिकायतों में चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण करवाया। शेष शिकायतों के लिए सम्बन्धित आलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।