कन्नौज : आईसीडीएस कर्मियों ने स्थापना दिवस पर किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के 47 वे स्थापना दिवस पर अपनी दुर्दशा का बखान करते हुए जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती और सहायिकाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में धरना दिया। अपनी जिलाध्यक्ष ममता मिश्रा के नेतृत्व में पहले यह महिलाएं एसएन कालेज के खेल मैदान पर एकत्र हुई और फिर वहां से नारेबाजी करती हुई जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी मुख्यालय गरिमा सिंह को भारत के प्रधानमंत्री के नाम तीन पृष्ठ लंबा एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम 21 हज़ार रुपये प्रतिमाह वेतन दिए जाने, आआह लाइन काम के लिए माह की सात तारीख को नेट रिचार्ज की निश्चित धनराशि दिए जाने और बीएलओ, टीकाकरण, पेंशन सत्यापन जैसे विभाग से इतर कार्य कराए जाने पर प्रतिकर अवकाश दिए जाने, मांग पत्र के अनुरूप लाभार्थियों की संख्या के हिसाब से पूरा पोषाहार दिए जाने और पोषाहार केंद्रों तक सीधे पहुचने अथवा भाड़ा दिए जाने की मांगें शामिल है। ज्ञापन में पोषाहार वितरण व्यवस्था में स्वयं सहायता समूह की दखलंदाज़ी समाप्त किये जाने की भी मांग की गई है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *