फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी त्योहार के चलते आज सीओ सिटी ने शहर कोतवाली फर्रुखाबाद में धर्मगुरुओं एंव संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
आपको बतादें कि आगामी समय में बाराबफात एंव दीपावली आने वाला है जिसकों लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले में शंाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को धर्मगुरुओं एंव संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग करने को निर्देशित किया है। जिसके क्रम में आज शहर कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्राधिकारी नगर ने शहर कोतवाल के साथ धर्मगुरुओं एंव संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की, जिसमें क्षेत्राधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद करें।
