फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विगत दिवस जनपद कानपुर देहात के अरौल स्थित बाकोठी घाट गंगा नदी में पूजन सामग्री विसर्जित करने गए बच्चों की डूब जाने से हुई दुखद घटना हृदय विदारक है, उक्त घटना में जनपद फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना अंतर्गत हब्बापुर निवासी वंश प्रदीप कटियार एवं राम बाबू कटियार के पुत्र अभय कटियार एवं पुत्रियां अनुष्का कटियार, तनुष्का कटियार का असामयिक निधन दिल दहला देने वाली घटना है। जिला समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद का एक प्रतिनिधिमंडल दिवंगत बच्चों के परिजनों से आज उनके निज निवास हब्बापुर जाकर मिला तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रकट की। प्रतिनिधिमंडल में मन्दीप यादव एडवोकेट निवर्तमान जिला महासचिव, सौरभ कटियार, विवेक यादव निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा, विजय अनुरागी, जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य एडवोकेट ने दिवंगत बच्चों के परिजन लाला कटियार, वंश प्रदीप कटियार, हरदीप कटियार, मनोज कटियार, अंकुर कटियार, देशराज सिंह, रामबाबू कटियार आदि से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की!
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …