लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक होने के चलते एग्जाम को रद्द कर दिया गया है। ये परीक्षा दो पारियों में आयोजित होनी थी। इस परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे फिर से आयोजित की जाएगी। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस बार यूपी टीईटी के लिए 21,62,287 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक सॉल्वर गैंग से जुड़े कई लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर पेपर लीक किया गया था. प्रशांत कुमार ने बताया कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा में व्हाट्सएप ग्रुप पर एग्जाम का पेपर वायरल हुआ था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा है। उन्होंने मीडिया को बताया कि पेपर कराने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। वहीं अब ये एग्जाम एक महीने बाद फिर से होगा। हालांकि आवेदकों को इसके लिए फीस दोबारा नहीं देनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने यूपी टैट के पेपर लीक होने के बाद एग्जाम रद्द करने का फैसला किया है। यूपी में करीब 2500 से अधिक सेंटरों पर एग्जाम हो रहा था। पेपर लीक की खबर के बाद तुरंत सरकार ने यह फैसला किया है।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …