पूर्व रक्षा मंत्री एंव सपा सरंक्षक मा0 मुलायम सिंह यादव की शोक सभा में पार्टी नेताओं ने अर्पित की श्रद्धाजंलि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एंव सपा सरंक्षक मा0 मुलायम सिंह यादव के निधन के चलते शहर के आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव,सपा नेता महेन्द्र कटियार,विवेक यादव,पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित कर दो मिनट का मौन करते हुए उनके विचारों एंव कार्यशैली को याद किया।
इस अवसर पर विजय यादव ने कहा कि हम सबके लिए नेताजी का यूं चले जाना अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि माननीय मुलायम सिंह यादव जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें और दुखी परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।

वरिष्ठ सपानेता महेन्द्र कटियार ने कहा कि मा0 नेता जी मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र यूं ही नहीं कहा गया। उन्होने दलित,पिछड़ों की आवाज को उठाने का काम किया है वह राजनीति से ऊपर उठकर जनता के लिए कार्य किया करते थे। नेता जी को भगवान अपने श्रीचरणों मेें ंस्थान दें।
सपा नेता विवेक यादव ने कहा कि नेता जी के निधन से देश में शोक की लहर है। हम सब नेता जी को हमेशा याद करते रहेगें। नेता जी पूर्व में देश के रक्षामंत्री रहे हैं उन्होने अपने समय में चीन के दाॅत खट्टे कर दिये थे। नेता जी अपने व्यवहार के चलते उन्हें देश-प्रदेश की समस्त पार्टियां उनको नमन कर रही है।
इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत,नि० जिला महासचिव मंदीप यादव कायमगंज से प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर,जिला प्रभारी नवल किशोर शाक्य,नि० महानगर अध्यक्ष विजय यादव,चेयरमैन मोहम्मदाबाद हरीश यादव,वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कटियार,रामानंद प्रजापति,मुंशी खान,पूर्व महासचिव सिराजुल आफाक मुन्ना,वरिष्ठ नेता से प्रताप सिंह चीनू,जहान सिंह लोधी,निव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग यूनुस अंसारी,विवेक,यादव जितेंद्र यादव,पूर्व प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव,हरगोविंद यादव पिंटू प्रधान,हरिओम दयाल,शशांक सक्सेना,बिल्लू श्रीवास्तव बेचेलाल,बंटी यादव,मुजिबुल हसन,मशरूर खान,राजन यादव,पंकज गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *