लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि पार्टी की तरफ से पूरे प्रदेश में 21 अक्तूबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के अवसर पर पूरे देश से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जबकि पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सैफई पहुंचे। अब प्रदेश के हर जिले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
अखिलेश यादव व उनका पूरा परिवार सैफई में ही है। उनसे मिलने के लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं, मीडिया और बिजनेस जगत के लोगों का आना जारी है। बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई पहुंचे और अखिलेश यादव को ढाढस बंधाया। उनके साथ बिहार के कई अन्य नेता भी थे।
मुलायम ने एक विधायक के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और देश के रक्षामंत्री बने। वह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे। 10 अक्तूबर को उनका निधन हो गया। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई।
मुलायम सिंह की तेरहवीं नहीं होगी। सैफई के रीति रिवाजों के अनुसार, 11 वें दिन शुद्धिकरण हवन होगा। अखिलेश यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, प्रतीक यादव समेत अन्य परिजनों ने शुद्धि संस्कार कराया।
Check Also
टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …