फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के शुक्रवार रात को जिले में ही विश्राम करने का कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया है। जिससे जिला प्रशासन के साथ ही बीजेपी जिला संगठन भी सक्रिय हो गया है।
असल में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कासगंज, सीतापुर, लखीमपुर खीरी दौरा है, जिसके चलते वह कासगंज से सड़क मार्ग से आकर फतेहगढ़ निरीक्षण भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसकी खबर जिले में आते ही जिला का प्रशासनिक अमला एलर्ट हो गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि उप मुख्यमंत्री का जिले में रात्रि प्रवास प्रस्तावित हुआ है। वह निरीक्षण भवन में रुकेंगे। उसके आगे का कार्यक्रम बाद में तय होगा।
