कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सैफई पहुंचकर दी नेताजी को श्रद्धांजलि, बोले- उनकी राजनीति में मजबूत पकड़ रही

इटावा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सैफई पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की राजनीति में मजबूत पकड़ रही। अखिलेश से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में केंद्रीय भूमिका में थे। कई पदों पर वह रहे। ऐसे में निश्चित रूप से उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है।
उनके साथ काम करने का मौका विधानसभा में मिला था। उन्होंने हमेशा लोगों की उम्मीदों के मुताबिक काम किया। इनके अलावा आंध्र प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यनामला रामकृष्ण नायडू, राजद के वरिष्ठ नेता शरद यादव के बेटे शांतनु यादव भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
नवीन मंडी परिसर में बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से शोकसभा करके नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि इटावा का नाम पूरे देश और दुनिया में प्रतिष्ठित करने वाले समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति की बड़ी शख्सियत थे।
समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश के हर जिले में सभा कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से इस संबंध में सभी जिलाध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों को पत्र लिखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी पत्र में कार्यक्रम का आयोजन 21 अक्तूबर को करने के लिए कहा गया है। इसी दिन नेताजी का ग्यारवां भी है। सैफई स्थित कोठी में इस दिन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समर्थकों को बुलाने के लिए कहा गया है। सैफई में भी देश के अलग-अलग हिस्सों से कई वीवीआईपी के आने की संभावना है।

Check Also

भारत में बुज़ुर्ग आबादी की समस्याएँ

भारत अपने जनसांख्यिकीय परिवर्तन के एक अनोखे चरण में है। भारत की विशेषता है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *