‘‘वैश्य समाज को एकजुट होने का किया गया आवाहन’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) युवा वैश्य समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में एकत्रित होकर समाज के लोगों ने राजनैतिक हिस्सेदारी को मजबूत करने व समाज की हो रही उपेक्षाओं से बचाने का आवाहन किया। सैकड़ों की संख्या में उमड़ा वैश्य समाज का हुजूम भाजपा नेता मोहन अग्रवाल की नगर पालिका में अध्यक्ष पद की दावेदारी के प्रति लामबंद दिखा।
शहर के रोडवेज बस स्टेशन के सामने स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सभी ने एकमत से यह बात मानी कि वैश्य समाज की राजनैतिक हैसियत को और बढ़ाने का कदम उठाना आवश्यक है। साथ ही समाज में शिक्षा का प्रसार सर्व व्यापक रूप से हो और हर क्षेत्र में समाज के युवाओं को अच्छा प्रतिनिधित्व प्राप्त हो, इसके लिए भी सभी से एकजुट होकर संगठनों को बुलाकर समाज के लिए काम करने की अपील की गई।
मुन्ना गुप्ता ने कहा कि वे समाज के युवाओं को बुजुर्गों के सानिध्य में रहकर भी कुछ सीखना चाहिए क्योंकि बुजुर्गों के अनुभव से हम जो सीख सकते हैं वह सीख हमें कहीं नहीं मिल सकती है।
भाजपा नेता मोहन अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में हमें खुद को हर तरीके से तैयार करना होगा और वैसे समाज हमेशा ही सभी को साथ में लेकर चलने वाला समाज है और हमारे ऊपर अधिक जिम्मेदारियां हैं। कार्यक्रम में लक्ष्मी गुप्ता गोपी चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता रमेश चंद्र गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने के लिए सनी गुप्ता,राहुल जैन,अमन जैन, आकाश गुप्ता ने विशेष भूमिका अदा की।