दो दिन में 49 बच्चो का परीक्षण, 15 को भर्ती योग्य पाया गया
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला प्रशासन और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सम्मिलित प्रयास से जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की मुहिम के तहत जिले के समस्त कुपोषित बच्चों का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना अधिकारियों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों के समन्वय से एम्बुलेंस के माध्यम से बच्चों को जिला अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।18 अक्टूबर को परियोजना कन्नौज ग्रामीण से आये 17 तथा सौरिख से आये 7 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसी प्रकार 19 अक्टूबर को कन्नौज ग्रामीण से आये 18, सौरिख से आये 4 और तालग्राम के 3 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक कुल 15 बच्चे भर्ती योग्य पाए गए। बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक दवाएं दी गई तथा उनके साथ आये परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी परामर्श दिया गया।उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त परियोजनाओं से कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और अनुश्रवण करा कर उन्हें हर हाल में सुपोषित बनाने हेतु प्रशासन कृत संकल्प है।