फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए विभाग द्वारा आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र रावत एंव अरुण कुमार मिश्रा ने छापेमारी अभियान के अंतर्गत जांच हेतु 3 नमूने भरे।
जिसमें नबावगंज चौराह स्थित राहुल कुमार के प्रतिष्ठान से लड्डू का नमूना लिया। नबावगंज तिराह स्थित दिनेश चन्द्र के प्रतिष्ठान से लड्डू का नमूना लिया। शमशाबाद स्थित आजम खांन के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना जांच हेतु भरा।
