प्रयागराज के ग्लोबल हॉस्पिटल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी,डेंगू मरीज को मौसम्बी जूस चढ़ाने का आरोप

प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने के आरोपी ग्लोबल अस्पताल पर बुलडोजरों से जमींदोज किए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जांच में पाया कि आरोपी के अस्पताल की बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं हुआ था। बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बनाने के मामले में निर्धारित समय के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर ध्वस्तीकरण का अल्टीमेटम दिया गया है। बिल्डिंग मालिक को 3 दिनों में जवाब दाखिल करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस समय अवधि में उचित जवाब नहीं दिए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ओएसडी अभिनव रंजन ने नोटिस चस्पा किए जाने की मीडिया में पुष्टि की। बता दें कि प्रयागराज के झलवा इलाके में ग्लोबल हॉस्पिटल स्थित है। यहां डेंगू के एक मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने का मामला सुर्खियों में आया था। प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के दो दिनों बाद मरीज प्रदीप पांडे की मौत हो गई थी। प्लेटलेट्स में मौसम्बी का जूस मिलाए जाने की आशंका जताई गई थी। हालांकि प्रशासन का दावा है कि मौसम्बी के जूस के बजाय प्लाज्मा चढ़ाया गया था। इस बारे में जब्त किए गए नमूने की लैब रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Check Also

कन्नौज :  कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *