पूर्व जिला सचिव देव कठेरिया का बसपा से इस्तीफा,पार्टी की नीतियों पर लगाए आरोप

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा के पूर्व जिला सचिव देव कठेरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने त्यागपत्र में श्री कठेरिया ने कहा कि मैंने बसपा में पिछले 11 वर्ष से एक सच्चे कार्यकर्ता के रुप में कार्य किया है। मान्यवर कांशीरामजी के विचारों पर अमल किया है परंतु पिछले कुछ समय से मैंने महसूस किया है कि अब बसपा कांशीराम जी के सिद्धांतों से बहुत दूर जा चुकी है। मैंने अपने स्तर पर कांशीराम जी के विचारों को लेकर बहुत बार पार्टी फोरम में अपनी बात रखी और ये याद दिलाने की कोशिश की कि कांशीराम जी ने बसपा में सभी दलित-पिछड़ों की हिस्सेदारी की बात की थी लेकिन वह अब नहीं दिख रही है। बहन मायावतीजी बाबा साहब और कांशीराम जी के बताए मार्ग से भटक गई हैं। हम वोट नहीं करते हैं। बसपा उच्च पदाधिकारी कहते हैं कि धानुक, धोबी, बाल्मीकि, कोरी, पासी व अन्य दलित समाज बसपा को वोट नहीं देते हैं और बहनजी ने भी विधानसभा चुनाव हारने के बाद कह दिया था कि हमें हमारे लोगों ने वोट दिया, अन्य दलित समाज ने वोट नहीं दिया। जब मेरा और मेरे समाज का वोट मान्य ही नहीं किया जाता है तो ऐसी पार्टी में रहना और वोट देना बेकार है। इन्हीं सब कारणों से दुःखी होकर मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *