राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की मौजूदगी में भाजपा ने बनाई निकाय चुनाव जीतने की रणनीति

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव से संबंधित जिला प्रभारी पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी निकाय चुनाव प्रभारियों निकाय चुनाव संयोजक की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर निकाय चुनाव प्रभारी राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सहभागिता की एवं पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।
जिला निकाय चुनाव प्रभारी राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा निकाय चुनाव घोषित होने में अधिक समय नहीं बचा है इसीलिए कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क करके यह सुनिश्चित करें, किसी नव मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूटा ना हो। इस अभियान में वार्ड अध्यक्ष, वार्ड मंत्री, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ समिति के सदस्य पूरी ताकत के साथ जुटेंगे। घर-घर संपर्क के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों का पत्रक भी देना होगा। कोई भी कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी नामांकन बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेगा। पार्टी जिसको प्रत्याशी बनाएगी वही पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार होगा और उसी उम्मीदवार के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुड़ेंगे, तभी जाकर सभी नगर पंचायत, नगर पालिकाओं एवं वार्ड में भगवा परचम लहराएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने विभिन्न कार्यक्रमों की योजना तैयार की है। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर को ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर सभी बूथ पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें सेवा कार्य, गोष्ठी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की सभी प्रतिमाओं पर स्वच्छता एवं माल्यार्पण किया जाएगा। 1 नवंबर से 7 नवंबर के मध्य घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची का अवलोकन किया जाएगा। वार्ड स्तर पर बैठक करके पार्टी के वार्ड में रहने वाले कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी देनी है। भरे हुए मतदाता फार्म को प्रतिदिन जमा करवाना है। चुनाव तक प्रत्येक बूथ व वार्ड में कम से कम पांच छोटी बैठकर आयोजित होंगी। प्रत्येक नगरीय निकाय हेतु 11 सदस्यी समिति गठित होगी, जिसमें 8 सदस्य भी बनाए जाएंगे। शेष सदस्य प्रत्याशी की घोषणा के बाद प्रत्याशी की सहमति पर बनाए जाएंगे। 11 सदस्य समिति में निकाय चुनाव प्रभारी,निकाय चुनाव संयोजक, बूथ प्रबंधन प्रमुख, मतदाता सूची प्रमुख, कार्यक्रम प्रमुख, प्रशासनिक कार्य प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख, कार्यालय प्रमुख,मीडिया प्रमुख,आईटी सेल/सोशल मीडिया प्रमुख, व प्रत्याशी जन संपर्क प्रमुख होंगे।
इस बैठक के अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य कायमगंज विधायक डॉ सुरभि गंगवार,जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Check Also

समाज और देश के दुश्मन हैं लोगों को बांटने वाले नेता,झारखंड को लूटने वालों को जनता देगी जवाब : सीएम योगी

नई दिल्ली (आवाज न्यूज ब्यूरो) झारखंड में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *