फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज राजेपुर में जनपदीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने अन्य-अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ऋचा यादव ने आये सभी अतिथियों एंव प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सरदार पटेल लौह पुरुष के रुप में जाने जाते है सरदार पटेल का देश की आजादी में बहुत योगदान रहा है। हम आज सरदार पटेल की नीतियों से सकंल्पित होकर बच्चों की शिक्षा को नई ऊॅचाइयों पर ले जाने की कोशिश में है। सरदार पटेल ने कहा था कि युवाओं को अपमान सहने की कला आनी चाहिए। हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि देश स्वतंत्र है और स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।
