बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुपालन में ‘हक हमारा भी तो है’ अभियान के तहत आज जिला कारागार कन्नौज में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मवीर सिंह द्वारा गठित अधिवक्ताओं की टीम के साथ निरीक्षण किया गया।
प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि हक हमारा भी तो है नालसा द्वारा शुरू किया गया विशेष अभियान है। इस अभियान के तहत जेल में निरुद्ध प्रत्येक बंदी से मुलाकात कर उसके प्रकरण के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उनका डाटा बेस तैयार किया जायेगा तथा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जेल में कानूनी सहायता हेतु विधिक जानकारी प्रदान करना तथा समाज के लोगों को मदद करना है क्योंकि यह एक न्यायपूर्ण शांतिपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता को सुगम बनाएगा।
श्री सिंह द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान कैदियों को उनके केसों में आ रही मुश्किलों को सुना व समस्याओं के समाधान संबंधी जानकारी दी। उन्होंने जेल की बैरकों व जेल परिसर में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक और अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जेल के किचन का भी दौरा किया और तैयार हो रहे भोजन का भी निरीक्षण किया। जेल में बंद कैदियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत हैए तो वह मुफ्त कानूनी सेवाएं के लिए प्राधिकरण के अधीन वकील की सेवाएं ले सकता है।
कार्यक्रम में कारागार कन्नौज में जेलर विजय कुमार शुक्ला डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार, फार्मासिस्ट श्रीकृष्ण, सुनील कुमार तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।