कन्नौज : मातृत्व वंदना योजना के 834 लंबित प्रकरण देख भड़के डीएम, दी शीघ्र निस्तारण की चेतावनी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान कहा है कि 2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होनें कहा कि जनपद में जितने भी पैथोलॉजी लैब संचालित है, उनसे समन्वय स्थापित करे। उन्होने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी पैथालॉजी संचालकों एंव निजी चिकित्सकों से समन्वय स्थापित करें तथा आने वाले टी0बी0 के मरीजों की सूचना संकलित करें, जिससे टी0बी0 के रोगियों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके एंव टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद को टी0बी0 मुक्त बनायें। 

उन्होनें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा करते हुये जनपद के विभिन्न ब्लाकों के स्तर पर 834 प्रकरण लंबित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये यथाशीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें एनीमिया से निपटने के लिये बेहतर रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये। कहा कि जो बालिकायें स्कूल नही जा रही है उनको चिन्हित किया जाये, उनको आयरन सप्लीमेंट की उपलब्धता के लिये रोस्टर बनाये जाने के निर्देश दिये। परिवार नियोजन के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर गति लाये। उन्होनें निर्देश दिये कि अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर चिकित्सालय में भर्ती कर उचित इलाज करवायें, जिससे बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सके। उन्होनें कहा कि यह कमजोर कड़ी है इसकी निरन्तर निगरानी करने की आवश्यकता है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि डेंगू बचाव हेतु दवा का छिड़काव कराये, अभियान चलाकर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करे। कहा कि गांव में कैम्प लगाकर डेंगू के बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। आयुष्मान गोल्डन कार्ड के कार्याें में ब्लाक स्तर पर निगरानी करते हुये गति लायी जाये। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *