ऑनर किलिंग : प्रेमी जोड़े की गला रेतकर निर्मम हत्या, नाले में मिलीं लाशें,हत्यारोपी ने थाने पहुंचकर कबूला जुर्म

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कमालगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़ें की ऑनर किलिंग में हत्या कर दी,जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों की लाशें कुछ किलोमीटर दूर नाले में मिली। हत्यारोपी ने स्वंय थाने पहुंचकर जुर्म कबूल किया। पुलिस जांच में जुटी है।
विवरण के अनुसार थाना कमालगंज के गाँव राजेपुर सरायमेदा निवासी महावीर जाटव के 25 वर्षीय पुत्र रामकरन व पड़ोस में रहने वाले भईया लाल जाटव की पुत्री 23 वर्षीय शिवानी के बीच प्रेम सम्बंध चल रहा था। यह बात शिवानी के परिजनों को खटक रही थी। बीती रात शिवानी के परिजनों नें दोनों के साथ एक बाग में जमकर मारपीट की और उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। रात तकरीबन 3 बजे मृतका शिवानी का भाई नीतू थाने पंहुचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस सन्न रह गयी। सूचना मिलने पर एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी प्रदीप सिंह , थानाध्यक्ष अमर पाल मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की। मृतक रामकरन के पिता महावीर जाटव ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हत्यारोपी मृतका के भाई नीतू ने थानें में आकर खुद हत्या किये जाने की सूचना दी। घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के अनावरण के लिये चार टीमें सीओ के नेतृत्व में लगायीं गयीं है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस गहन जांच में जुटी है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *