फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ऑनर किलिंग में मृतका के पांच भाईयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने थाने आकर आत्मसमर्पण करने वाले हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया एंव अन्य की तलाश में जुटी है।
कमालगंज थानाक्षेत्र के राजेपुर सराय मेंदा निवासी मृतक रामरतन के पिता महावीर जाटव ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें मृतका शिवानी के भाई रतन, लालू, नितिन उर्फ नाटिया, नीतू व कुलदीप पुत्र भैयालाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिवानी के हत्यारोपी भाई नीतू को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है। घटना से गाँव में दहशत का माहौल है इसलिए आरोपियों के घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। हालांकि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …